रीवा की बिटिया आयशा अंसारी बनी डिप्टी कलेक्टर

आयशा अंसारी ने प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा में 12वीं रैंक अर्जित कर प्रशासनिक सेवा में जाने का  अपना सपना पूरा किया माता-पिता सहित परिजन रिश्तेदार शुभचिंतकों द्वारा  बधाई  का तांता  लगा

रीवा। एम.पी.पी.एस. 2022 के घोषित रिजल्ट मे 12वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बनने वाली अमहिया रीवा निवासी आयशा अंसारी को म0प्र0 कांग्रेस पार्टी की महासचिव कविता पाण्डेय ने शुभकामनाएं देते हुए आयशा से कहा की शोषित पीढ़ी दलित और गरीब गुरबा खास तौर पर महिलाओं की खूब मदद करना प्रशासनिक सेवा में रहकर तुम बेहतर तरीके से आम जनता की सेवा कर सकती हो क्योंकि गरीबी क्या होती है यह तुमने बहुत पास से देखा है और समझा है।

आयशा का रिजल्ट आते ही रीवा की नारी शक्ति खूब गौरवान्वित हुई है पीएससी की परीक्षा में महिलाओं को आरक्षण सिर्फ 8 पदों में ही मिला था, लेकिन 12 बेटियों का सिलेक्शन हुआ है यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि नारी शक्ति सधे कदम से आगे बढ़ती चली जा रही है। कविता पाण्डेय अपने साथियों के साथ आयशा के घर पहुंच कर शाल श्रीफल पहना कर शुभकामनायें प्रेषित कर आर्शिवाद दिया। शुभ कामनाएं बिटिया आयशा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *